Saturday, July 19, 2008

आरटीआई और एनआरईजीए

भारत की शक्लो सूरत बदलने वाले दो कानून । आरटीआई और एनआरईजीए। लोग बाग़ अभी भी इन दोनों कानून से अपरिचित से हैं। नाम सुना है लेकिन उपयोग या है क्या, जानते नही हैं। मैंने इसकी शुरुआत यही सोचकर की है कि शायद लोगो को कुछ बता सकू। सूचना का अधिकार और राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बारे में।

जो इन्टरनेट का उपयोग करते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं वो इन दो साईट को खंगाल सकते हैं। सूचना का अधिकार और राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना

अच्छी बात करना और और अच्छे कामो के बारे में दुसरो को समझाना में मैं अच्छे कामो को अन्य लोगो को समझाने को ज्यादा तवज्जो देता हु। कम से कम औरो को अच्छे चीजो के बारे में पता चले। वो औरो को बताये....

फिलहाल इससे जुड़ी परेशानियों या अन्य सुझावों के लिए आप मुझे मेल कर सकते हैं। मेरा आईडी है rajroshan @ gmail . com

इन दोनों कानूनों में लोगो को बड़ी परेशानी आ रही है। मेरा मकसद उनकी परेशानी दूर करना और अन्य लोगो को सूचना देना है।